आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ, अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ! कोई मुझसे पहले न बोल दे, इसलिए सोचा क्यों न आज ही आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने, और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं! यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए; आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!
इस नए साल में.. जो तू चाहे वो तेरा हो, हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो, कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार, नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार.
नया साल आया बनकर उजाला; खुल जाए आपकी किस्मत का ताला; हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला; यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला। नया साल मुबारक।
बीत गया जो साल, भूल जाएँ, इस नए साल को गले लगायें, करते है दुआ हम रब से सर झुकाके. एस साल क सरे सपने पुरे हो आपके. *नया साल मुबारक*
नया साल आये बनके उजाला, खुल जाए आपकी किस्मत का ताला हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला यही दुआ करता हैं आपका यह चाहने वाला
दिसम्बर तो ऐसे साँथ छोड़ रहा है जैसे कल से तेरी याद कभी आयेगी ही नही.
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने, और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं, यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए, आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें.
भवरें झूमेंगे जब तक फूलों की डाल पर.. देता रहूँगा शुभकामनाएँ तुम्हे हर नए साल पर।