ना पूछो मुझसे मेरी पहचान,
मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार,
मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ.
शुभ शिवरात्रि के बहुत बधाई...
Bless us with the happy and
peaceful life with noble wisdom.
May there be peace in every home.!
शिव की बनी रहे आप पर छाए,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया.
भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको,
उनकी दुआ का परसाद मिले आपको,
आप करे अपनी ज़िन्दगी में इतनी तरक्की,
हर किसी का प्यार मिले आपको.
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब इन अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया..!
सारा जहाँ है जिसकी शरण में नमन है उन शिव जी के चरण में,
बने उश शिवजी के चरणों की धुल, आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल..!
Shivam shivakaram shaantham,shivaathmanam
Shivothamam,shivamarga pranaethaaram,
Pranathosmi sadaa shivamMahaa shivraathri
Aashamsakal Wishes Very Happy Maha Shivratri..
शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है.
कहते है सांस लेने से जान आती है,
सांस ना लो तो जान जाती है,
कैसे कह दुं कि मै सांसों के सहारे जिन्दा हुं,
मेरी सांस तो ॐ नम: शिवाये: बोलने के बाद आती है.