माँ-बाप की मूरत है गुरु;
कलयुग में भगबान की सूरत है गुरु!
शुभ गुरु पुर्णिमा!

अक्षर ज्ञान ही नहीं,
गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान;
गुरुमंत्र को कर आतमसात,
हो जाओ भबसागर से पार!
शुभ गुरु पुर्णिमा!

गुरु गोविंद दोउ खडे काके लागूँ पाँय; बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताय। गुरु पूर्णिमा की शुभ कामनायें

You are the inspiration,
Made me win with a spirit,
It would not have been possible without you,
Happy Guru Purnima!

गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु गुरु देवो महेशवरह; गुरु साक्षात् परमं ब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नम: अर्थात गुरु ही ब्रह्मा है, गुरु ही विष्णु है और गुरु ही भगवान शंकर है। गुरु ही साक्षात परब्रह्म है। ऐसे गुरु को मैं प्रणाम करता हूं। गुरु पूर्णिमा की शुभ कामना

तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर हमें चलना; तुमने बताया कैसे गिरने के बाद संभलना; तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुक़ाम पे; गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से। गुरु पूर्णिमा की शुभ कामनायें!

Guru Brahma Gurur Vishnu
Guru Devo Maheshwaraha
Guru Saakshat Para Brahma
Tasmai Sree Gurave Namaha

You were a light for me in the dark,
You were an inspiration and an aspiration,
Support me always,
I will succeed in all ways,
Happy Guru Purnima

वक़्त भी सिखाता है और टीचर भी! पर दोनों में अंतर सिर्फ इतना है कि टीचर लिखाकर इम्तिहान लेता है; और वक़्त इम्तिहान लेकर सिखाता है! शुभ गुरु पूर्णिमा!