नदी किनारे आये जब सूरज की लाली ,
सब होते खड़े लिए हांथ में थाली ,
आग्रह देते सब सूर्य देव को ,
भोग लगते सब छठी मइया को ,
छठ का तयोहार मुबारक हो सबको।
इस छठपूजा में आपको प्यार मिले जहाँ का,
ख़ुशी मिले संसार की और
बादशाहत मिले ज़मीं के साथ साथ आसमान की,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ…!!
जो है जगत का पालनहार,
सात घोड़ों की है जिनकी सवारी,
न कभी रुके, न कभी देर करे,
ऐसे है हमारे सूर्य देव,
आओ मिलकर करे इस छठ पर उनकी पूजा.
हैप्पी छठ पूजा
कोई दुःख न हो,
कोई ग़म न हो,
कोई आंख भी नम न हो,
कोई दिल किसी का तोड़े न,
कोई साथ किसी का छोड़े न,
बस प्यार का दरिया बैठा हो,
काश छठपूजा ऐसा हो..!!
सदा दूर रहो गम की परछाईयों से,
सामना न हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ…!!
इस छठ पूजा में.. जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कामयाबी चुमते रहे कदम हमेशा,
छठ पूजा मुबारक हो तुजे मेरे यार.
छठ माँ की जय हो,
धन ,धन, समृद्धि से भरा रहे घर,
हर कार्य में आपकी विजय हो,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ…||
सात घोड़ों की है जिनकी सवारी,
न कभी रुके, न कभी देर करे,
ऐसे ही हमारे सूर्यदेव,
आओ मिलकर करें इस छठ पर उनकी पूजा,
सबको हमारी तरफ से छठ पर्व की शुभकामनाएं|
सद्विचार ,सदाचार, प्रेम और भक्ति,
यही है सूर्य देव को, प्रसन्न करने की शक्ति,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ…!!