खुशनसीब होती है वो बहन,
जिसके सर पे भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो ये रिश्ता इतना खास होता है।
बहन पहुँची है भाई के द्वार,
भाई के लिए लेकर प्रेम अपार,
भाई दूज का है पावन अवसर,
भाई के लिए बहना है उसका संसार।
भाई दूज का है आया है शुभ त्यौहार;
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार;
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट;
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब।
भाई दूज की शुभ कामनायें!
भाई-दूज को सब ही भाइयों और बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी भाई-दूज!
भाई बहन सदा रहे पास,
दोनों में अटूट प्यार रहे,
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएँ !
बहन चाहे भाई का प्यार;
नहीं चाहे महंगे उपहार;
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक;
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार।
हैप्पी भाई-दूज!
बहन चाहे भाई का प्यार,
नहीं चाहिए उसे कोई महँगा उपहार,
रिश्ता यह प्यारा रहे सदियों तक अटूट,
मेरे प्यारे भईया को मुबारक हो भाई दूज!
बहन लगाती तिलक फिर मिठाई खिलाती है,
भाई देता तोहफा और बहन मुस्कुराती है,
भाई बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज,
मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज।